Nathan Lyon : Australia's off-spinner who was once a ground staff in Adelaide Oval | वनइंडिया हिंदी

2020-11-20 24

The off-spinner Nathan Lyon has had a remarkable rise in Australian cricket. His performances in T20’s for South Australia earned him a First-Class debut, and within seven months a Test cap. After a long search for a regular No.1 spinner in the post-Shane Warne era, Australia has finally found what they were looking for. A classical offspinner, Lyon flights the ball and looks for wickets and has been fairly successful thus far. Lyon has become Australia’s most successful Test off-spinner of all time, taking 390 wickets in 96 test match.

अगर आपमें इमानदारी है. काम के प्रति इमानदार रहते हैं. मेहनत करते हैं. तो कामयाबी आपके कदम चूमेंगी. क्योंकि आपने सुना होगा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है. इसका एक जीता जागता उदाहरण हमलोगों के सामने है. किसने सोचा था कि एक ग्राउंड्समैन जो घास काटता है. उसी मैदान पर विकेट लेकर अपनी टीम को जिताएगा? और शेन वॉर्न के बाद ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा मैच विनर प्लेयर भी बनेगा. पर ऐसा कर दिखाया एक खिलाड़ी ने. नाम है नाथन लियोन. जी हाँ, अपनी फिरकी पर बल्लेबाजों को नचाने वाले नाथन लियोन ने फर्श से अर्श तक सफर तय किया है. और आज वो ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक हैं. 20 नवम्बर को इस खिलाड़ी का जन्मदिन आता है. तो चलिए आपको बताते हैं नाथन लियोन के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.

#NathanLyon #Australia #ShaneWarne